बीसीसीआई को धमकी भरा मेल भेजने वाले युवक को महाराष्ट्र एटीएस ने असम से गिरफ्तार किया

बीसीसीआई को धमकी भरा ईमेल भेजने वाले युवक को महाराष्ट्र एटीएस (आतंकवाद विरोधी दस्ते) ने असम से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक का नाम ब्रज मोहन दास है। दास 20 अगस्त को एटीएस के हत्थे चढ़ा था और उसे स्थानीय कोर्ट में पेश कर एटीएस ने 26 अगस्त तक की पुलिस कस्टडी ली है।


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भेजा था ईमेल


रविवार 18 अगस्त की शाम को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक ईमेल मिला था, जिसमें वेस्टइंडीज में खेल रही टीम इंडिया के ऊपर हमला करने की धमकी थी। पीसीबी ने उस ईमेल को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और बीसीसीआई को भेज दिया था। इसके दूसरे ही दिन भारतीय खिलाड़ियों को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई गई थी और ईमेल को फर्जी करार दिया था।  


इन धाराओं में दर्ज हुआ केस


इस मेल को गंभीर मानते हुए एटीएस मुंबई ने 19 अगस्त को केस दर्ज किया और एक टीम असम रवाना की। आरोपी को असम के शांतिपुर से पकड़ा गया है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 507 (डब्ल्यू), 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट 1932 के तहत केस दर्ज किया गया है।


किसी तरह की परेशानी नहीं
टीम इंडिया को मिली कथित धमकी के बारे में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, “यह एक तरह की कोरी धमकी है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है लेकिन इसके बावजूद हमने टीम इंडिया को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की। यहां कोई दिक्कत नहीं हैं और सभी चीजें सही तरीके से चल रही है। हमने अपने टीम के काफिले में एक अतिरिक्त पायलट वाहन भी बढ़ाया है। भारतीय उच्चायोग ने एंटीगुआ सरकार से भी विचार विमर्श किया है।” 


Popular posts
सुशील ने कहा- लोगों को मेरी दावेदारी खारिज करने की आदत, मैं अभी संन्यास नहीं लूंगा; 2021 में होने वाले ओलिंपिक की तैयारियों में जुटा
1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई BS6 रेनो डस्टर; 8.49 लाख रु. शुरुआती कीमत, BS4 से 50 हजार रु. तक महंगी हुई
ईद पर नहीं आ पाएंगी सलमान और अक्षय की फिल्में, लॉकडाउन से बॉलीवुड को 2 हजार करोड़ का नुकसान
7 महीने के बेटे और गर्लफ्रेंड के साथ करजत में फंसे अर्जुन रामपाल, शूट बंद होने के बाद रुकना पड़ा भारी
विंबलडन रद्द होने पर सिमोना बोलीं- अच्छा है खिताब बचाने के लिए नहीं लड़ना होगा, दो साल डिफेंडिंग चैम्पियन रहूंगी