इन दिनों डिजिटल इंडस्ट्री भी कंटेंट ओरिएंटेड हो चुकी है। रोचक और रोमांचक किस्सों की खोज में मेकर्स अब हॉलीवुड की लीक पर नॉवेल, ऑटोबायोग्राफी और मेमॉयर का रुख कर रहे हैं। ट्रेड के हवाले से खबर है कि नेटफ्लिक्स और अमेजन अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के लिए एक दर्जन से ज्यादा बुक्स अडैप्ट (किताब पर आधारित) करने जा रहे हैं। इन पर वे वेब शो, ओरिजिनल्स और फिल्में बनाने वाले हैं। जानकारों का मानना है कि ऐसा विक्रम चंद्रा की बुक पर बने सेक्रेड गेम्स के चलते हुआ है। इस सुपरहिट सीरीज के बाद से ही बुक पर शो बनाने का कॉन्सेप्ट ट्रेंड में आया है।
इन सबके अलावा विक्रम सेठ के नॉवेल ए सुटेबल बॉय पर एक शो आने वाला है। इसमें राजकुमार राव नजर आएंगे। इस पर सितंबर से शूटिंग शुरू होने वाली है। इसके अलावा खुद विशाल भारद्वाज, सलमान रुश्दी के नॉवेल मिडनाइट्स चिल्ड्रन पर वेब शो लेकर आने वाले हैं।
मेरी तीन किताबों पर हो रहा काम : पंकज
राइटर पंकज दुबे की तीन किताबों पर वेब शोज और फिल्म बनने जा रहे हैं। वे कहते हैं, अगर देसी डिजिटल प्लेटफॉर्म को भी जोड़ दिया जाए तो दो दर्जन से ज्यादा किताबों को अडेप्ट किया गया है। खुद मेरी लिखी किताब ट्रेंडिग इन लव को बड़े स्टूडियोज ने एक्वायर किया है। इश्कियापा: टू हेल विथ लव पर एकता कपूर वेब शो बनाएंगी और 'लव करी' पर तो फिल्म बनने जा रही हैं। यह राइटर्स के लिए सबसे अच्छा दौर है।
इन नॉवेल्स पर बनेंगे शोज
- राइटर जैरी पिंटो की बुक मर्डर इन माहिम
- अंकुश सैकिया की डेड मीट
- अनीता नायर की कट लाइक वुंड
- आरवी रमन की फ्रॉडस्टर
अब तक नॉवेल्स पर बने ये शोज
शो बुक स्टार कास्ट लीला प्रयाग अकबर के नॉवेल लीला पर बेस्ड हुमा कुरैशी, सिद्धार्थ, सीमा बिस्वास स्काय फायर अरुण रमन के नॉवेल स्कायफायर पर बेस्ड प्रतीक बब्बर, सोनल चौहान
बार्ड ऑफ ब्लड इसी नाम से लिखे गए बिलाल सिद्दीकी के नॉवेल पर बेस्ड इमरान हाश्मी, विनीत कुमार, कीर्ति कुल्हार