इन दिनों करीना कपूर खान और सैफ अली खान तैमूर के साथ लंदन में वक्त गुजार रहे हैं। उनका साथ देने के लिए सोहा अली खान और कुणाल खेमू बेटी इनाया नौमी खेमू के साथ वहां पहुंच गए हैं। ऐसे में इन स्टार पेरेंट्स से ज्यादा इनके बच्चे हॉलीडे एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में सोहा ने इंस्टाग्राम पर तैमूर-इनाया की फोटो शेयर की। इसमें वो एक फार्म में घोड़े के बच्चे को देखते हुए नजर आ रहे हैं। सोहा ने फोटो के कैप्शन में लिखा- 'टीम और इनी की फार्म में मस्ती ।'
दिखी तैमूर और इनाया की बॉन्डिंग
इससे पहले सोहा और कुणाल ने इंस्टाग्राम पर इनकी फोटोज शेयर की है। लंदन हॉलीडे पर तैमूर और इनाया की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है। तैमूर और इनाया क्यूटेस्ट स्टार किड्स में से एक हैं और जब ये एक साथ होते हैं तो शरारतों के साथ मासूमियत दोगुनी हो जाती है। भाई-बहन की ये जोड़ी किसी भी बड़े स्टार से ज्यादा ट्रेंड कर रही है। दोनों के फोटोज लगातार इंस्टाग्राम पर शेयर किए जा रहे हैं जो शेयर होते ही वायरल हो रहे हैं।
सोहा की इंस्टा पोस्ट
सैफ के लिए लदंन में करीना
सैफ अली खान अपनी फिल्म जवानी दिवानी की शूटिंग के सिलसिले में लंदन में हैं। उनके साथ वक्त बिताने के लिए करीना अपने डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस से ब्रेक लेकर बेटे तैमूर के साथ लंदन में हैं। हाल ही में करीना ने भी फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग पूरी की है। इसका दूसरा शूटिंग शेड्यूल लंदन में रखा गया था, इस वजह से करीना को ज्यादा परेशानी नहीं हुई थी।