भारत में हॉरर मूवीज का साम्राज्य खड़ा करने वाले रामसे भाईयों के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है। 'दि रामसे बायोपिक' नाम की फिल्म को अजय देवगन प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। अजय के अलावा प्रीति सिन्हा भी प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्म का हिस्सा रहेंगी।
It gives me & @pritisinha333 great joy to announce our next project as producers. A fascinating journey of passion, hardships and immense success of 3 Generations of the Ramsay family.
70 और 80 के दशक में लो बजट हॉरर फिल्में बनाने वाले रामसे ब्रदर्स की कहनी बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी। फिल्म की सह निर्माता प्रीति सिन्हा ने बताया कि कहनी के लिए परिवार से राइट्स ले लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हम रामसे परिवार की तीन पीढ़ियों की कहानी पर्दे पर लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। रामसे भाईयों ने अब 30 से ज्यादा हॉरर फिल्मों का निर्माण किया है।